सोनीपत नगर निगम ने 30 नवंबर तक की 4394 आवारा कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

जिलावासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा आवारों कुत्तों के नसबंदी व टीकाकरण

सोनीपत ब्यूरो (उमेश कुमार ) सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में जिला प्रशासन आवारा कुत्तो के नसबंदी, टीकाकरण व डी-वार्मिग जैसे कार्य तेजी से कर रहे है। जिला प्रशासन के द्वारा जिला टास्क फोर्स व जिला निगरानी कमेटी का गठन किया गया व नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति करी है। इस साल 30 नवंबर तक नगर निगम सोनीपत के द्वारा 4394 कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण व डी-वार्मिग करी गई है। वही 1414 आवारा पशुओं को पकड़ कर गउशालाओं/नंदीशालाओं में पहुंचाया गया है। नगर निगम के द्वारा आवारा कुत्तों के फीडीग के 20 स्थानों का चयन किया गया है।

इस अवधि के दौरान गोहाना नगर परिषद के द्वारा 1414 आवारा कुत्तों के नसबंदी, टीकाकरण व डी-वार्मिग की गई है। 50 जगहों का चयन कुत्तों के फीडीग स्थान के तौर पर किया गया व 1460 आवारा पशुआंे को गउशालाओं/नंदीशालाओं में पहुंचाया गया है।

     मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार केा विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी उपायुक्तों के साथ आवारा कुत्तों से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक करी। बैठक उपरांत उपायुक्त सुशील सारवान ने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक करी। जिसमे आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण, डी-वार्मिग, शेल्टर होम जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई व अभी तक किए गए कार्य की समीक्षा करी गई।

उपायुक्त ने बताया की शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खेल परिसरों व अन्य विभिन्न स्थानों से आवारा कुत्तों का हटाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए। पकडे गए कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के बाद उन्हें शेल्टर होम में रखना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो एबीसी नियमों के तहत कार्यवाही करे। उन्होंने बताया कि जिलावासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवारा कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण के कार्य किए जा रहे है।

इस दौरान सीटीएम डाॅ. अनमोल , एसीपी राजपाल सिंह, जे.सी. नगर निगम मीतू धनखड़, डिप्टी सीएमओ व शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Tanu Shree

Tanu Shree

Leave a Comment

Top Stories

सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के डिजाइनर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मभूषण राम वीं सुतार का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षति: शिक्षाविद् दयानंद वत्स 

छोटी सी उम्र में साहिबजादों ने वीरता और गौरव की जो मिसाल पेश की, वह युगों तक प्रेरणा देती रहेगी – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

समाचार निर्देश ब्यूरो रायपुर,/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित वीर बाल रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय

रेवाड़ी की सुरभि राव ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

लिवासा अस्पताल अमृतसर में जॉइंट रिप्लेसमेंट के लिए ‘वॉक-3’ तकनीक की शुरुआत

लिवासा अस्पताल अमृतसर ने जॉइंट रिप्लेसमेंट और ट्रॉमा केयर के क्षेत्र में अत्याधुनिक ‘वॉक-3’ तकनीक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में

Trending News