राई, सोनीपत (ब्यूरो उमेश कुमार ) हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के टेनिस कोर्ट पर आयोजित एआईटीए (AITA) महिला टेनिस टूर्नामेंट में आज 19 दिसंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में जैस्मिन रावत ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया गया।मैच के दौरान यशिका शौकीन ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अत्यंत रोमांचक बना दिया। निर्णायक सेट में यशिका शौकीन ने 2–5 से पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त संघर्ष का परिचय देते हुए स्कोर 5–5 तक बराबर कर लिया, लेकिन निर्णायक क्षणों में जैस्मिन रावत ने अपने अनुभव, संयम और आत्मविश्वास का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया।मैच के समापन अवसर पर हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री अशोक कुमार (सेवानिवृत्त आई.पी.एस., पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ऑर्गेनाइजिंग टीम के रूप में विश्वविद्यालय के खेल निदेशक संजय सारस्वत, मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल के टेनिस कोच विनोद शर्मा, सहायक निदेशक (खेल) चेतन शर्मा, खेल अधिकारी पंकज सिंह, सहायक खेल अधिकारी मंजू दलाल, डॉ. संदीप, रजनीश, डॉ. जयपाल, अनिल यादव एवं साहिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।








