डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारत के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार एवं कलाकार पद्मभूषण राम वी सुतार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है। वत्स ने कहा कि उनका निधन कला जगत की अपूरणीय क्षति है।
श्री सुतार सौम्य स्वभाव के बेहद संवेदनशील, बेहतरीन इंसान थे। वे बेहद सादगी से रहते थे और ज्यादातर कुरता पायजामा पहनते थे। उन्होंने महात्मा गांधी सहित सरकार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियां के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के डिजाइनर रहे।

वत्स ने बताया कि 2019 में उन्हें 35वें डॉ.एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कला जगत की आजीवन सेवा की। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायी था। वत्स ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत राम वीं सुतार की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख को वहन करने की शक्ति दे।









