रेवाड़ी की सुरभि राव ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष निशानेबाज भाग ले रहे हैं। रेवाड़ी जिले के कुतुबपुर निवासी खिलाड़ी सुरभि राव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर ऐयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया।

सुरभि की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। इस प्रतियोगिता में पूरे देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। सुरभि राव के पिता अजीत सिंह ने बताया कि सुरभि की शुरू से ही शूटिंग में दिलचस्पी रही है क्योंकि वे स्वयं भी शूटिंग के खिलाड़ी रहे है। उन्होने बताया कि सुरभि की प्रारंभिक शिक्षा रेवाड़ी के डीपीएस स्कूल से तथा ग्रेजुऐशन दिल्ली के हंसराज काॅलेज से हुई है तथा अभी हाल ही में चंडीगढ यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढाई कर रही है तथा अभी हाल ही में जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

सुरभि ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच राकेश चैहान व अपने पिता अजीत सिंह को दिया है।
ज्ञात रहे कि सुरभि मूल रूप से जिले के गांव जोनियावास की रहने वाली है तथा माउंट ऐवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली प्रथम महिला संतोष यादव की भतीजी है। इतना ही नहीं इनके चाचा एडवोकेट मिंदरजीत यादव भी बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा के 2 बार चैयरमेन रह चुके है तथा वर्तमान में एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात है। सुरभि राव की इस उपलब्धि पर रेवाड़ी कोर्ट के अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सुरभि की यह उपलब्धि इलाके के लिए गर्व की बात है।  

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Tanu Shree

Tanu Shree

Leave a Comment

Top Stories

सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के डिजाइनर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मभूषण राम वीं सुतार का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षति: शिक्षाविद् दयानंद वत्स 

छोटी सी उम्र में साहिबजादों ने वीरता और गौरव की जो मिसाल पेश की, वह युगों तक प्रेरणा देती रहेगी – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

समाचार निर्देश ब्यूरो रायपुर,/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित वीर बाल रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय

रेवाड़ी की सुरभि राव ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

लिवासा अस्पताल अमृतसर में जॉइंट रिप्लेसमेंट के लिए ‘वॉक-3’ तकनीक की शुरुआत

लिवासा अस्पताल अमृतसर ने जॉइंट रिप्लेसमेंट और ट्रॉमा केयर के क्षेत्र में अत्याधुनिक ‘वॉक-3’ तकनीक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में

Trending News