सिख युवक ने ब्रूस ली का रिकॉर्ड तोड़ने सहित कई नए रिकॉर्ड बनाए: कालका, काहलों
समाचार निर्देश ब्यूरो नई दिल्ली – दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आज गुरदासपुर जिले के सिख युवक कुंवर अमृतबीर सिंह को सम्मानित किया गया, जिन्हें अमेरिका के केनटकी स्टेट द्वारा कर्नल की उपाधि से सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर युवक को सम्मानित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि कुछ समय पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरदासपुर निवासी कुंवर अमृतबीर सिंह को पहली बार सम्मानित किया था, जब उन्होंने वर्ष 2023 में मार्शल आर्ट्स में 86 पुश-अप लगाकर ब्रूस ली का रिकॉर्ड तोड़ा था।
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उस समय के बाद इस युवक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इन खेलों में लगातार नई उपलब्धियां हासिल की हैं।उन्होंने बताया कि आज सरदार जसबीर सिंह, जो इंटरनेशनल पुलिस फोरम के अध्यक्ष हैं और साथ ही यूएनओ का प्रतिनिधित्व भी करते हैं, वे भी इनके साथ उपस्थित हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि अमेरिका के केंटकी स्टेट द्वारा इन्हें ऑनरेरी कर्नल की उपाधि दी गई है और यूएनओ द्वारा भी इन्हें मान्यता मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाब के इस युवक ने 55 नए विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। आज दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी एक बार फिर इन्हें सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रही है।इस सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कुंवर अमृतबीर सिंह ने कहा कि वे दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें यह सम्मान और मान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी दिली इच्छा थी कि खेलों के माध्यम से सिखी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित किया जाए और अकाल पुरुष ने उनकी यह इच्छा पूरी की है। उन्होंने कहा कि वे इस सम्मान के लिए सिख संगतों के सदैव आभारी रहेंगे।








