- थाना प्रभारी जगदीश टामक ने वाहन चालकों से रिफ्लेक्टर लगाने की अपील की
लाडवा (मानव गर्ग) : धुंध के मौसम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सडक़ सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। गुरूवार को लाडवा थाना प्रभारी जगदीश टामक ने थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक अपनी-अपनी गाडिय़ों पर रिफ्लेक्टर और पीली लाइट अनिवार्य रूप से लगवाकर ही सडक़ पर निकलें। बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि धुंध का समय शुरू हो चुका है और सुबह व रात के समय कोहरा अधिक पड़ रहा है। ऐसे हालात में सडक़ दुर्घटनाओं की आशंका काफी बढ़ जाती है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाडवा से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर और पीली लाइट होना जरूरी है, ताकि दूर से ही वाहन दिखाई दे सकें। उन्होंने कहा कि सुबह और रात के समय वाहन चालक लाइट जलाकर ही वाहन चलाएं।
जो भी चालक नियमों की अनदेखी करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वाहन का चालान किया जाएगा। उन्होंने स्कूल संचालकों से भी अपील की कि वे अपने स्कूल वाहनों में सभी सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें। स्कूल बसों और वैन में रिफ्लेक्टर लगवाना अनिवार्य किया जाए, साथ ही वाहन के अंदर परिचालक (हेल्पर) अवश्य मौजूद रहे। इसके अलावा हर स्कूल वाहन में फस्र्ट एड बॉक्स रखना भी जरूरी बताया गया।









